46 गेंदों में 6, 26 गेंदों में 0: शाम ढलते-ढलते पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सबक सिखा गई इन दोनों की मेहनत और नम आंखें

naseem shah and mohammad ali, pakistan vs england rawalpindi test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन के अंतिम क्षणों में जब पाकिस्तान हार से सिर्फ 1 विकेट दूर था तब दो बल्लेबाजों ने कुछ ऐसा संघर्ष किया जिसने पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ियों को सबक सिखा दिया होगा।

नसीम शाह और मोहम्मद अली (screengrab)

PAK (Pakistan) vs ENG (England) 1st test, Naseem Shah and Mohammad Ali partnership: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच गेंदबाजों के लिए हर पल मुसीबतें लेकर आया। दोनों टीमों के बल्लेबाज आते गए और रनों की बौछार करते गए। ऐसी पिच पर जब मैच के अंतिम दिन के उन आखिरी क्षणों में संघर्ष की जरूरत महसूस हुई तो इसको अंजाम दे रहे थे तो पाकिस्तानी गेंदबाज। आमतौर से गेंद से कमाल दिखाने वाले इन दो पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिग्गज इंग्लिश टीम के पसीने छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पाकिस्तान की टीम 343 रनों का पीछा कर रही थी। उनकी ओर से डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने हैरी ब्रुक के हाथों एक ओवर में 6 चौके खाने का कलंक धोते हुए दूसरी पारी में सर्वाधिक 76 रन बनाए। इसके अलावा इमाम उल हक (48), मोहम्मद रिजवान (46) और अजहर अली (40) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed