इंग्लिश बोलने में एक और पाकिस्‍तानी क्रिकेटर निकला फिसड्डी, पत्रकार को दिया ऐसा जवाब कि हंसी नहीं रुकेगी

Naseem Shah hilarious response in press confrence: पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच रावलपिंडी में 1 दिसंबर से तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाना है। पाकिस्‍तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस की और पत्रकार को मजेदार जवाब देकर माहौल खुशनुमा बना दिया।

नसीम शाह ने पत्रकार को दिया मजेदार जवाब

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा पहला टेस्‍ट
  • नसीम शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार को दिया मजेदार जवाब
  • नसीम शाह ने कहा कि भाई मेरी इंग्लिश खत्‍म हो गई, ठीक है

रावलपिंडी: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) और इंग्‍लैंड (England Cricket team) के बीच ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज का आगाज 1 दिसंबर को होने जा रहा है। दोनों टीमें हाल ही में टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थीं, जहां इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था। इंग्‍लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्‍तान दौरे पर टेस्‍ट सीरीज खेलने आई है। वहीं टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) से पहले इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान में सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे 4-3 से अपने नाम किया था।

संबंधित खबरें

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस की, जहां उन्‍होंने सीरीज से संबंधित कई विषयों पर बातचीत की। एक पत्रकार ने नसीम शाह से इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन के लंबे समय से खेलने के बारे में सवाल किया, जिसके जवाब में पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने इंग्लिश गेंदबाज की तारीफ की।

संबंधित खबरें

नसीम शाह ने कहा, 'यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्‍येांकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। मैं जानता हूं कि ये कितनी कड़ी मेहनत के काम वाली बात है। वो लीजेंड हैं। हमने उनसे कई चीजें सीखी हैं। जब हम मिले तो हमने इस बारे में बातचीत की। वो 40 की उम्र में खेल रहे हैं और फिट हैं। तो आप कल्‍पना कर सकते हैं कि उन्‍होंने कितनी कड़ी मेहनत की होगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed