पाकिस्तान की उम्मीदों को लगा झटका, पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं नसीम

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एशिया कप से बाहर होने के बाद अब तेज गेंदबाज नसीम शाह की इंजरी को लेकर जो अपडेट सामने आई है वह पाकिस्तान के लिए सही नहीं है। दरअसल वह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

नसीम शाह, तेज गेंदबाज पाकिस्तान (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका
  • पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह
  • कंधे में चोट के कारण हो सकते हैं बाहर

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। दरअसल ऐसा उनके स्कैन रिपोर्ट को देखने के बाद कहा जा रहा है, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं है। स्कैन में पता चला है कि उनके दाएं कंधे में इंजरी है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती है और इसलिए इसके लिए दूसरे ओपिनियन का इंतजार करेगी और उसके बाद ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

संबंधित खबरें

नसीम की रिपोर्ट देख कर कहा ये भी जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर अगला पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलने की स्थिति में नहीं हैं।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ हुए थे चोटिल

संबंधित खबरें
End Of Feed