PAK vs ENG: अचानक बिगड़ा नसीम शाह का स्वास्थ्य, पांचवें टी20 से बाहर

PAKISTAN VS ENLAND, NASEEM SHAH INJURED: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में पाक पेसर नसीम शाह नहीं खेल पाएंगे, उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया है।

naseem_shah

नसीम शाह

तस्वीर साभार : Times Now Digital

PAK vs ENG 5th T20I: अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण युवा पाकिस्तानी पेसर नसीम शाह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 से बाहर हो गए है। उनको गंभीर वायरल संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी वजह से वो बुधवार को लाहौर में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

नसीम की पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अंतिम एकादश में जगह लगभग पक्की थी लेकिन मंगलवार देर रात स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद इस युवा खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

वह हालांकि अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन सात मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में उनकी भागीदारी संदेह के घेरे में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्हें वायरल संक्रमण के कारण अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।‘‘

बयान के मुताबिक, ‘‘वह आज रात नहीं खेलेंगे और बाकी मैच खेलने के बारे में कोई फैसला चिकित्सा समिति की सलाह पर लिया जाएगा।’’ टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उनकी डेंगू के लिए भी जांच हुई है और उसके नतीजे का इंतजार है। पिछले एक महीने से शहर में डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है और हर दिन हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।

नसीम ने श्रृंखला का शुरूआती मुकाबला खेला था लेकिन इसके बाद वह तीन मैच में एकादश से बाहर रहे। यह 21 साल का गेंदबाज पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें कराची में चार मैच खेलने के बाद बाकी के तीन मैचों के लिए लाहौर पहुंची है। श्रृंखला अभी 2-2 से बराबरी पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited