इंग्लिश दिग्गज नासिर ने कहा- घर के बाहर टेस्ट में बेहतर करने के लिए टीम इंडिया को इन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की जरूरत

Nasir Hussain Big Statement, Team India: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को विदेश में टेस्ट में बेहतर करने के लिए भारत को इन जैसे ऑल राउंडर की जरुरत है। आइए जानते हैं नासिर ने टीम इंडिया को लेकर और क्या-क्या बोले।

Indian Team

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Nasir Hussain Big Statement, Team India: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि भारतीय टीम में एक अदद सीम गेंदबाज की कमी है जो टीम के विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी भी कर सके। हुसैन ने कहा कि ऐसा खिलाड़ी बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन की तरह का हो सकता है जो टीम के विदेशी दौरों पर जीत दिलाने में अहम हो सकता है। भारत को हाल में आस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में हार झेलनी पड़ी जिससे टीम लगातार दो बार इस चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गयी। हुसैन ने कहा कि भारत को ऋषभ पंत की काफी कमी खली और उन्होंने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द ही वापसी करने की उम्मीद जतायी क्योंकि इस समय उनकी काफी कमी महसूस हो रही है।

India Squad for Asia Cup 2023 Live Updates: एशिया कप के लिए जल्द घोषित हो सकती है टीम इंडिया

हुसैन ने बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की समीक्षा में कहा, ‘वे (भारत) अपनी जमीन पर शानदार हैं और अपने मैदान पर उनकी टीम का संतुलन काफी शानदार है। ’ उन्होंने कहा, ‘(हालांकि) इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो (बेन) स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वो विदेशों में छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके, आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग’ से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाये बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके। इससे विदेशों में यह संयोजन भारत को अजेय बना देगा। ’

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि घरेलू मैदानों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूत इकाई बना देते हैं लेकिन विदेशों में हार्दिक पंड्या जैसा सीम गेंदबाजी आल राउंडर टेस्ट में निहायती जरूरी है। पंड्या ने जब से पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की है, उन्होंने लंबे प्रारूप में खेलने की कम ही इच्छा दिखायी है। हुसैन को यह भी लगता है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर मजबूत वापसी करते हैं तो इससे भारत को खेल के तीनों प्रारूपों में बड़ा फायदा मिलेगा। बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं।

बुमराह की मैच फिटनेस को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और अपनी सरजमीं पर वनडे विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है। हुसैन ने कहा, ‘अगर जसप्रीत (बुमराह) अच्छी वापसी करते हैं तो शानदार है जो इस समय कई प्रारूप खेलने वाले महान गेंदबाजों में से एक है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited