इंग्लिश दिग्गज नासिर ने कहा- घर के बाहर टेस्ट में बेहतर करने के लिए टीम इंडिया को इन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की जरूरत

Nasir Hussain Big Statement, Team India: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को विदेश में टेस्ट में बेहतर करने के लिए भारत को इन जैसे ऑल राउंडर की जरुरत है। आइए जानते हैं नासिर ने टीम इंडिया को लेकर और क्या-क्या बोले।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

Nasir Hussain Big Statement, Team India: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि भारतीय टीम में एक अदद सीम गेंदबाज की कमी है जो टीम के विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी भी कर सके। हुसैन ने कहा कि ऐसा खिलाड़ी बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन की तरह का हो सकता है जो टीम के विदेशी दौरों पर जीत दिलाने में अहम हो सकता है। भारत को हाल में आस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में हार झेलनी पड़ी जिससे टीम लगातार दो बार इस चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गयी। हुसैन ने कहा कि भारत को ऋषभ पंत की काफी कमी खली और उन्होंने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द ही वापसी करने की उम्मीद जतायी क्योंकि इस समय उनकी काफी कमी महसूस हो रही है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
हुसैन ने बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की समीक्षा में कहा, ‘वे (भारत) अपनी जमीन पर शानदार हैं और अपने मैदान पर उनकी टीम का संतुलन काफी शानदार है। ’ उन्होंने कहा, ‘(हालांकि) इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो (बेन) स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वो विदेशों में छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके, आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग’ से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाये बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके। इससे विदेशों में यह संयोजन भारत को अजेय बना देगा। ’
संबंधित खबरें
End Of Feed