India vs Pakistan Weather: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कुछ ओवर के बाद बारिश से फिर मैच रुका
इस महामुकाबले में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के पास है। मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। मुकाबले का फैंस पूरी तरह से आनंद उठाना चाहेंगे। हालांकि इस पर बारिश का साया मंडरा रहा है। फिलहाल न्यूयॉर्क में टॉस देरी से हुआ और पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, बारिश की वजह से थोड़ी देरी के बाद मैच शुरू हो गया लेकिन पहले ओवर के बाद बारिश की वजह से फिर मैच रोकना पड़ा। मौसम से जुड़े ताजा अपडेट नीचे देखे जा सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच किस स्टेडियम में है?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैदान पर अभी तक केवल 3 मैच खेले गए हैं। ये नया ग्राउंड है और इसमें 23 हजार लोगों के बैठने की जगह है। इस मैदान पर भारत ने एक मैच खेला है। वहीं पाकिस्तान का ये पहला मुकाबला है।
IND बनाम PAK लाइव स्कोर: Watch Online India Vs Pakistan T20 World Cup Match Online Here
भारत बनाम पाकिस्तान आज के मैच का वेदर कैसा है
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच से पहले मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। फिलहाल न्यूयॉर्क में रात हो रही है और मौसम साफ है। हालांकि न्यूयॉर्क के हिसाब से मैच वाले दिन बारिश के आसार हैं। इससे जुड़े हर अपडेट नीचे देखे जा सकते हैं।
India Vs Pakistan T20 World Cup Match 2024: Pitch Report in Hindi
दोनों टीमों के बीच रविवार (9 जून 2024) को न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau Cricket Stadium) में ग्रूप ए का मैच खेला जाने वाला है। मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं।
India Vs Pakistan T20 World Cup Match Dream11 Prediction
इस महामुकाबले का फैंस पूरी तरह से आनंद उठाना चाहेंगे हालांकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच दौरान बारिश की 51 फीसदी संभवना है जो कि इस महामुकाबले में खलल डाल सकती है। ऐसे में न्यूयॉर्क का पल-पल का वेदर अपडेट (New York Weather Update) आप नीचे देख सकते हैं।
India Vs Pakistan T20 World Cup Playing 11 Prediction
CategoryIndiaPakistan
Total Matches135135
Matches Won5773
Matches Lost7357
No Result55
Tied00
Home Wins1214
Away Wins1119
Neutral Venue Wins3440
- भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का स्कोरकार्ड:
- भारतीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 टाइमलाइन:
- भारतीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम हेड टू हेड
- भारतीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्लेइंग एलेवेन:
- भारतीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड :
- भारतीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 कहाँ खेला जायेगा:
IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium, New York Weather Live: एक ओवर के बाद फिर बारिश
भारतीय पारी के पहले ओवर के बाद एक बार फिर बारिश ने मैच को रोक दिया है।IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium, New York Weather Live: मैदान गीला, मैच में देरी
टॉस तो हो चुका है लेकिन बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला है इसलिए मैच शुरू होने में अब भी देरी हो रही है। वहीं बीच-बीच में थोड़ी बारिश भी हो रही है।IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium, New York Weather Live: पाकिस्तान ने गेंदबाजी चुनी
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium, New York Weather Live: 8 बजे होगा टॉस
अभी तय किया गया है कि भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे टॉस होगा और 8.30 बजे खेल शुरू होगा।IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium, New York Weather Live: बाउंड्री के करीब कवर्स हटाए गए
अंपायर्स मैदान पर निरीक्षण के लिए मौजूद हैं। फिलहाल स्क्वॉयर में कवर्स को हटाया जा रहा है। पिच पर कवर अब भी मौजूद है।IND vs PAK, Nassau Cricket Stadium, New York Weather Live: बारिश से टॉस में देरी
बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस में देरी हुई है। अभी बारिश थमी है और अंपायर्स कुछ ही देर में मैदान व पिच की जांच करने उतरेंगे।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: मैच में इस समय हो सकती है बारिश
भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले में मैच के एक घंटे बाद बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश हुई तो पाकिस्तान का आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: मैच के दौरान बारिश के कितने चांस?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश के 51 फीसदी चांस है। हालांकि ये धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। ऐसें में बारिश अगर आएगी भी तो ज्यादा खलल नहीं डाल पाएगी।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: क्या भारत से हार के बाद बाहर हो जाएगी पाकिस्तान
अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ हार जाती है तो उसके लिए सुपर 8 में भी पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद उसे उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपना एक मैच हार जाए। वहीं पाकिस्तान को खुद अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो किसे होगा फायदा?
अगर मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो इससे पाकिस्तान की टीम को भारी नुकसान हो जाएगा। टीम पहले ही एक मैच हार चुकी है ऐसे में उनके सुपर-8 में पहुंचने के चांस कम हो जाएंगे।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: मैच के दौरान बारिश के चांस
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश के 51 प्रतिशत चांस मौजूद है।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: क्या भारत-पाकिस्तान मैच में रिजर्व डे मौजूद है?
भारत और पाकिस्तान मैच में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: टॉस के समय कैसा रहेगा मौसम
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक टॉस के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश के आसार नहीं है। टॉस के समय बारिश के चांस केवल 20 प्रतिशत है।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: क्या बारिश डालेगी मैच में खलल
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच की शुरुआत के समय बारिश के आसार कम है लेकिन बाद में ये 51 फीसदी तक पहुंच जाएंगे ऐसे में अगर बूंदाबांदी होती है तो मैच में खलल डल सकता है।Nassau Cricket Stadium Weather Today Live: टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव?
भारत-पाकिस्तान मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।New York City Weather Live: न्यूयॉर्क के हिसाब से कितनी बजे शुरू होगा मैच?
न्यूयॉर्क के लोकल समय के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Weather Live: कितनी बजे शुरू होगा मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी।New York City Weather Live: कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में किया जाएगा।India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Weather Live: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के वेदर अपडेट से जुड़े ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited