कौन है यह बस ड्राइवर, जब नासिर के कमेंट पर कैफ ने दिया था बल्ले से मुंहतोड़ जवाब

Natwest Series Final: भारत और इंग्लैंड के बीच नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट के यादगार लम्हों में एक है। इस मुकाबले में जीत के बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी शर्ट लहराई थी।

natwest series final 2002

नेटवेस्ट सीरीज फाइनल (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • मोहम्मद कैफ ने सुनाया नेटवेस्ट फाइनल का किस्सा
  • नासिर हुसैन ने की थी कैफ की स्लेजिंग
  • लॉर्ड्स की बालकनी में गांगुली ने लहराया था टी शर्ट

Natwest Series Final: अगर आप क्रिकेट को थोड़ा भी फॉलो करते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला आपको याद होगा। वही जब लॉर्ड्स की बालकनी में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टी शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी और इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को करारा जवाब दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में जीत के हीरो रहे मोहम्मद कैफ के साथ स्लेजिंग हुई थी।

मोहम्मद कैफ ने सुनाया किस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक मैच का किस्सा खुद मोहम्मद कैफ ने सुनाया। कैफ ने स्टारस्पोर्ट्स के रिवेंज वीक कार्यक्रम पर बोलते हुए उस मुकाबले को याद किया और बताया कि कैसे इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने उनके साथ स्लेजिंग की थी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस स्लेजिंग का जवाब उन्होंने पहले बैट से और फिर मौखिक रुप से दिया। कैफ ने कहा 'जब बल्लेबाजी करने मैं वहां पहुंचा तो नासिर हुसैन ने हमसे कहा कौन है यह? मुझे लगा कि कोई बस ड्राइवर है न कि कोई खिलाड़ी। मैंने उन्हें रिप्लाई नहीं किया। मेरे पिता ने कहा था कि हमेशा बैट से जवाब दिया करो और अपना काम पूरा करो। मैं मैच के अंतक तक खेला अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।

कैफ ने उस मैच में 75 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। उन्होंने युवराज के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की और 326 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस जीत के बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी टी शर्ट लहराकर इसको सेलिब्रेट किया था, तब से यह तस्वीर भारतीय क्रिकेट टीम की यादगार लम्हों में से एक बन गई। कैफ ने आगे कहा 'मैच जीतने के बाद मैंने नासिर हुसैन को जवाब दिया। मैंने उनसे कहा 'बस ड्राइवर के लिए यह पारी खराब तो नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited