नासिर हुसैन ने बेन डकेट को दिया करारा जवाब, बताया-जायसवाल ने कहा से सीखा बैजबॉल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नासिर हुसैन ने बेन डकेट की यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के तरीके पर दिए बयान की जमकर आलोचना की है और बताया है कि जायसवाल ने बैजबॉल कहां से सीखा।

यशस्वी जायसवाल

लंदन:पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने राजकोट टेस्ट में यशस्वी जयसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी को इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति से प्रभावित बताने वाले बेन डकेट की आलोचना करते हुए कहा कि मेहमान टीम को इस युवा भारतीय बल्लेबाज से सीख लेने की जरूरत है। राजकोट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद डकेट ने जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी की प्रशंसा की और कहा कि टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय इंग्लैंड की वर्तमान टीम को जाता है।

अपनी परवरिश और आईपीएल से सीखा है जायसवाल

इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी करने की ‘बैजबॉल’ रणनीति इस मैच में नहीं चल पाई और उसे 434 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। हुसैन ने डकेट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा,'जायसवाल को लेकर डकेट की टिप्पणी की उसने हमसे सीखा, मैं उसके बारे में बात करने जा रहा हूं। उसने (जायसवाल) आपसे नहीं सीखा है बल्कि उसने अपनी परवरिश और कड़ी मेहनत से सीखा है। उसने आईपीएल से सीखा है।'

End Of Feed