AUS vs SCO T20 Series: दिग्गजों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक को लीड करने को तैयार है ये प्लेयर

पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करने को नाथन ऐलिस तैयार हैं।

नेथन एलिस(Cricket Australia)

मुख्य बातें
  • नाथन एलिस संभालेंगे स्कॉटलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की कमान
  • पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को दिया गया है आराम
  • नई भूमिका के लिए तैयार है एलिस

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन एलिस अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक महत्वपूर्ण क्षण के लिए तैयार हैं। इस गेंदबाज को अपनी टीम का लीड बॉलर बनने का मौका मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी, जहां एलिस टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट और चोट संबंधी चिंताओं के कारण पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड टीम से बाहर हैं। इसलिए 17 टी20 मैच खेल चुके एलिस इस समय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

मैं खुद को लीडर के रूप में नहीं दिखता

एलिस ने क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से कहा,'ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को इस तरह से नहीं देखता, इसलिए यह सुनकर अजीब लगता है। यह उन सीरीज में से एक थी जिसे मैंने लंबे समय से तय कर रखा था क्योंकि मुझे पता था कि इसका शेड्यूल और खिलाड़ियों की मांग कितनी होगी। जब भी मैं ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहनता हूं तो मैं उत्साहित हो जाता हूं, इसलिए जितना अधिक समय तक मैं इसे पहन सकता हूं उतना बेहतर है।'

टी20 विश्वकप टीम का हिस्सा थे एलिस

एलिस हाल ही में कैरिबियन में हुए विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन सुपर आठ चरण के दौरान उन्हें शुरुआती प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली क्योंकि टीम में कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड सभी उपलब्ध थे। अब, 'बिग थ्री' की अनुपस्थिति में, एलिस ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण का नेतृत्व करने और अपने साथी गेंदबाजों के साथ दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। तेज गेंदबाजी में एलिस के करीबी दोस्त रिले मेरेडिथ, सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट भी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइनअप में नए चेहरे होंगे।

End Of Feed