AUS vs PAK 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में लियोन बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में सुबह 7.50 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
नाथन लियोन। (फोटो- ICC Twitter)
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल यानी 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की नजर 500वें टेस्ट विकेट पर लगी होंगी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज लियोन के 496 विकेट हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) हैं। लियोन ने पर्थ में तीन टेस्ट में 22 विकेट लिये हैं।
पाकिस्तानी टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा,‘उपमहाद्वीप से होने के कारण हम आफ स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं। पिछली कुछ सीरीज में लियोन के खिलाफ हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है। हम आगे भी यही कोशिश करेंगे।’ आस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा,‘लियोन टीम में आक्रामकता और नियंत्रण दोनों लेकर आते हैं। वह आक्रामक होने के साथ रक्षात्मक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्हें सारे गुर आते हैं। वह 500 विकेट के करीब है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।’
पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। दोनों टीमों के बीच आस्ट्रेलिया में हुए मुकाबलों में से आस्ट्रेलिया ने 26 और पाकिस्तान ने चार जीते हैं जबकि सात मैच ड्रॉ रहे। दोनों टीमों की आखिरी टक्कर 2022 में पाकिस्तान में हुई थी जब आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में विश्व टेस्ट चैम्पियन के तौर पर और पूरी मजबूत टीम लेकर उतर रहा है। मिचेल मार्श ने हरफनमौला के तौर पर कैमरन ग्रीन की जगह ली है और लियोन चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited