PAK vs AUS 1st Test: नाथन लायन ने रचा इतिहास, ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा

Australia vs Pakistan 1st Test Highlights: पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। टीम के अनुभवी गेंदबाज नाथन लायन ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है।

PAK vs AUS 1st Test

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया

तस्वीर साभार : भाषा

AUS vs PAK 1st Test:ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां पर्थ की खतरनाक पिच पर पाकिस्तान को 360 रन से हरा दिया। टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि अपने नाम की।पाकिस्तान की दूसरी पारी चौथे दिन के अंतिम सत्र में 89 रन में सिमट गयी जिससे उसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में लगातार 15वीं शिकस्त झेलनी पड़ी।

मेजबान टीम ने लंच के आधे घंटे बाद पांच विकेट पर 233 पर दूसरी पारी घोषित कर पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।लेकिन उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के सामने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम चरमरा गया। इस दौरान पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों को गेंद भी लगी।

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और हेजलवुड ने मिलकर छह विकेट झटके जबकि कमिंस ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (14 रन) को आउट किया जो उनकी गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। आस्ट्रेलिया की तेज तर्रार गेंदबाजी का मेहमान टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।

पाकिस्तान ने पहले सात ओवर में 17 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक पहले ओवर में स्टार्क की खूबसूरत गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए जिससे बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने घरेलू मैदान पर 200वां टेस्ट विकेट हासिल किया।कप्तान शान मसूद दो रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए जबकि इमाम उल हक को स्टार्क ने एक और खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आउट किया।इसके बाद टीम ने लगातार गुच्छों में विकेट गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 235 रनों पर घोषित कर दी थी। टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपने शतक से चूक गये, उन्होंने 90 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया लंच के बाद तेजी से रन जोड़ने की कोशिश में जुटा था। बायें हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा (नौ चौके) और मिचेल मार्श (नाबाद 63 रन) ने 126 रन की भागीदारी निभायी। मार्श ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा दिया।मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में ‘बॉक्सिंग डे’ को शुरू होगा जबकि तीसरा टेस्ट सिडनी में तीन से सात जनवरी को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited