PAK vs AUS 1st Test: नाथन लायन ने रचा इतिहास, ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा

Australia vs Pakistan 1st Test Highlights: पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। टीम के अनुभवी गेंदबाज नाथन लायन ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है।

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया

AUS vs PAK 1st Test:ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां पर्थ की खतरनाक पिच पर पाकिस्तान को 360 रन से हरा दिया। टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि अपने नाम की।पाकिस्तान की दूसरी पारी चौथे दिन के अंतिम सत्र में 89 रन में सिमट गयी जिससे उसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में लगातार 15वीं शिकस्त झेलनी पड़ी।

मेजबान टीम ने लंच के आधे घंटे बाद पांच विकेट पर 233 पर दूसरी पारी घोषित कर पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।लेकिन उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के सामने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम चरमरा गया। इस दौरान पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों को गेंद भी लगी।

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी

End Of Feed