ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के 'बाजबॉल' का मजाक बनाया
Nathan Lyon on Bazball: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक शैली 'बाजबॉल' काफी चर्चा में रही है। हाल में खराब प्रदर्शन के बाद इसकी काफी आलोचना भी हुई जिसका अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने जमकर मजाक उड़ाया है।
नाथन लियोन (AP)
आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की आक्रामक खेल शैली ‘बाजबॉल’ का मजाक बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में 496 विकेट ले चुके लियोन ने कहा कि उन्हें पिछले साल दोनों एशेज टेस्ट में बाजबॉल कहीं नजर नहीं आया । लियोन दो टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण बाकी तीन मैच नहीं खेल सके थे।
बाज के नाम से मशहूर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम से बाजबॉल चलन में आया है।
लियोन ने ‘चैनल 7’ के एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘बाजबॉल के खिलाफ हमें 2-0 से बढ़त मिली थी तो मैं खुश हूं । यह बकवास है जिस तरह का क्रिकेट इंग्लैंड खेलना चाहता है। अब तो यह शब्दकोष में भी है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हर कोई बाजबॉल की बात कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन दो टेस्ट में यह नहीं दिखा जो मैने उनके खिलाफ खेले। इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है। हम भी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं मसलन डेविड वॉर्नर एक सत्र में शतक बना लेते हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited