AUS vs WI: नाथन लायन ने किया बड़ा कारनामा, भारत के दिग्‍गज गेंदबाज का तोड़ डाला रिकॉर्ड

Nathan Lyon surpasses Ravichandran Ashwin: ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर ने भारत के दिग्‍गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए नाथन लायन ने टेस्‍ट क्रिकेट में क्‍या कारनामा किया।

नाथन लायन (फोटो क्रेडिट- एपी)

मुख्य बातें
  • नाथन लायन ने टेस्‍ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की
  • नाथन लायन ने भारत के रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा
  • नाथन लायन टेस्‍ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
पर्थ: ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने रविवार को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट के पांचवें व आखिरी दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लायन टेस्‍ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भारत (India Cricket team) के दिग्‍गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पीछे छोड़ दिया है। नाथन लायन के खबर लिखे जाने तक 444 विकेट हो चुके हैं जबकि अश्विन ने 442 टेस्‍ट शिकार किए हैं।
संबंधित खबरें
ऑस्‍ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने जर्मेन ब्‍लैकवुड को अपना शिकार बनाकर अश्विन की बराबरी की और फिर काइल मेयर्स का विकेट लेकर वो आठवें सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बता दें कि टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं। मुरली ने 133 टेस्‍ट में 800 विकेट लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं। दिवंगत वॉर्न ने 145 टेस्‍ट में 708 विकेट चटकाए हैं।
संबंधित खबरें
इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने 176 टेस्‍ट में 668 विकेट चटकाए और वो इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ चौथे स्‍थान पर हैं। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड 566 विकेट के साथ लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। वैसे, अश्विन जब बांग्‍लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेंगे तो उनके पास नाथन लायन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed