National Sports Awards: खेल रत्न के लिए स्मृति-बोपन्ना समेत 55 एथलिट्स ने किया आवेदन, अर्जुन पुरस्कार की रेस में 7 क्रिकेटर
National Sports Awards 2023: देश के प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस साल कई टॉप खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। इसमें हर खेल से कई एथलिट जिन्होंने साल भर दमदार प्रदर्शन किया वे शामिल हैं।
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड (फोटो- twitter)
National Sports Awards 2023: देश के सबसे प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार को जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इन पुरस्कारों को हर साल भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।इन पुरस्कारों के लिए इस वर्ष के एथलीटों को नामांकित करने की बैठक 12 और 13 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। यह समारोह हमेशा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित किया जाता है, हालांकि इस बारचीन में एशियाई खेलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
टाइम्स नाउ को विशेष रूप से पता चला है कि कुल 55 एथलीटों ने शीर्ष सम्मान, खेल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन किया है, जबकि 255 एथलीटों ने अर्जुन पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। इसमें कई टॉप खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिन्होंने साल भर अलग-अलग खेलों में देश का परचम लहराया है।
मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले टॉप एथलिट
मेजर ध्यानचंद खेल रत्म पुरस्कार के लिए इस साल 55 आवेदन आए हैं। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार स्मृति मंधाना, टेनिस में कमाल करने वाले रोहन बोपन्ना, एशिन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर, हॉकी प्लेयर सविता और कुश्ती के पहलवान दीपर पुनिया भी शामिल हैं।
अर्जुन अवॉर्ड की रेस में ये टॉप खिलाड़ी
अर्जुन अवॉर्ड के लिए कुल 255 एथलिटों ने आवेदन किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, आवेश खान, टीम के साथ द. अफ्रीका के दौरे पर गए विकेट कीपर जितेश शर्मा, शैफाली वर्मा, ऋचा धोष, टिटास साधू, राजेश्वरी गायकवाड़, शाहबाज अहमद शामिल हैं। इसके अलावा एथलिट श्रीशंकर और किशोर जेना ने भी इसके लिए आवेदन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited