National Sports Awards: खेल रत्न के लिए स्मृति-बोपन्ना समेत 55 एथलिट्स ने किया आवेदन, अर्जुन पुरस्कार की रेस में 7 क्रिकेटर

National Sports Awards 2023: देश के प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस साल कई टॉप खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। इसमें हर खेल से कई एथलिट जिन्होंने साल भर दमदार प्रदर्शन किया वे शामिल हैं।

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड (फोटो- twitter)

National Sports Awards 2023: देश के सबसे प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार को जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इन पुरस्कारों को हर साल भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।इन पुरस्कारों के लिए इस वर्ष के एथलीटों को नामांकित करने की बैठक 12 और 13 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। यह समारोह हमेशा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित किया जाता है, हालांकि इस बारचीन में एशियाई खेलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

टाइम्स नाउ को विशेष रूप से पता चला है कि कुल 55 एथलीटों ने शीर्ष सम्मान, खेल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन किया है, जबकि 255 एथलीटों ने अर्जुन पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। इसमें कई टॉप खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिन्होंने साल भर अलग-अलग खेलों में देश का परचम लहराया है।

मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले टॉप एथलिट

End Of Feed