Pakistan Cricket Team Hotel Fire: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बड़ा हादसा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होटल में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team Hotel Fire, National Womens One Day Championship: चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पहले पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बाल बाल बचे। हालांकि, हादसे में अभी तक कोई हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम जिस होटल में ठहरी थी, वहां भयंकर आग लग गई। (फोटो- Twitter)

Pakistan Cricket Team Hotel Fire, National Womens One Day Championship: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल यानी 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। टूर्नामेंट को लेकर पिछले कई दिनों से खींचतान चल रहा है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान में बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान के कराची में इन दिनों नेशनल विमेंस वनडे चैम्पियनशिप चल रहा है। इसको लेकर टीम की खिलाड़ी होटल में ठहरी हुई थी, वहां भयंकर आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में अभी तक कोई हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।

इस हादसे ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोलकर रख दी है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। ऐसे में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन की संभावना भी कम दिख रही है।

रद्द करना पड़ा चैंपियनशिप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद बोर्ड ने घरेलू महिला टूर्नामेंट नेशनल विमेंस चैंपियनशिप 2024-25 को रद्द कर दिया है। यह टूर्नामेंट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें उतरी थी।

End Of Feed