IPL में विराट से भिड़ गए थे ये खिलाड़ी, अब लगा 20 महीने का बैन

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर 20 महीने का बैन लगाया गया है। उन पर ILT20 के कॉट्रैक्ट को तोड़ने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि नवीन उल हक वही खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में विराट कोहली से मैदान में भिड़ गए थे।

नवीन उल हक (साभार-ICC)

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने से 20 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। नवीन ने इस टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए वॉरियर्स के साथ अनुबंध किया था। उनका अनुबंध एक और साल बढ़ाने की पेशकश की गई लेकिन इस तेज गेंदबाज ने दूसरे सत्र के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

शारजाह वॉरियर्स ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आईएलटी20 से संपर्क किया। आईएलटी20 ने पहले मध्यस्थ के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन इसमें उसे असफलता मिली। आईएलटी20 की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति ने इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनी और उनके सामने रखे गए सबूत की जांच की। इसके बाद समिति ने नवीन पर 20 महीने का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

आईएलटी20 की मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘हमें यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस नहीं हो रहा है, लेकिन सभी पक्षों से अनुबंध की शर्तों का पालन करने की उम्मीद की जाती है। दुर्भाग्य से नवीन उल हक शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने अनुबंध का सम्मान नहीं कर पाए और ऐसे में लीग के पास उन पर 20 महीने का प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’

End Of Feed