IPL 2024 से पहले टीमों को लगा तगड़ा झटका, इन धुरंधर खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीमों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल बोर्ड ने नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान जैसे धुरंधरों को एनओसी देने से इंकार कर दिया है।

नवीन उल हक (फोटो- IPL/BCCI/Twitter)

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले टीमों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी को अगले दो साल के लिए एनओसी देने की संभावना नहीं है जिससे इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सत्र में उनका खेलना संदिग्ध है।

संबंधित खबरें

एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों के लिए 2024 के वार्षिक अनुबंध में विलंब करने का फैसला किया है और उन्होंने मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने एक जनवरी से अपने केंद्रीय अनुबंध से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की थी।

संबंधित खबरें

एसीबी ने कही ये बात

एसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा- 'इन खिलाड़ियों का केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करने का आग्रह वाणिज्यिक लीगों में उनकी भागीदारी, अफगानिस्तान के लिए खेलने पर अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देना है जिसे एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी माना जाता है।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाने का फैसला किया है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed