IPL में विराट से भिड़ने वाले खिलाड़ी का 24 साल की उम्र में वनडे से संन्यास का ऐलान

अफगानिस्तान के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में वह इस फॉर्मेट में आखिरी बार उतरेंगे। आईपीएल में विराट कोहली के साथ नोंकझोंक के बाद तेजी से वायरल हुए थे।

नवीन उल हक (साभार-Twitter)

अफगानिस्तान के 24 वर्षीय गेंदबाज नवीन-उल-हक के निर्णय ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। दरअसल इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आगामी वर्ल्ड कप वनडे क्रिकेट में उनकी आखिरी उपस्थिति होगी। नवीन की दो साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई थी और उन्हें अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली थी। नवीन एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

संबंधित खबरें

नवीन-उल-हक ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐलान किया कि वनडे वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी उपस्थिति होगी। वनडे में उनका प्रदर्शन भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन T20I में वह अपनी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। नवीन ने केवल 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके 14 विकेट हैं। 2016 में T20I में डेब्यू करने वाले नवीन 27 मैच में 34 विकेट हासिल कर चुके हैं। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नवीन के साथ फजहलक फारुखी, अब्दुल रहमान और ओमारजई के पास पेस अटैक की जिम्मेदारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed