उसे वो सब नहीं बोलना चाहिए थाः IPL में विराट कोहली से हुई लड़ाई पर अब खुलकर बोले नवीन उल हक

Naveen ul Haq opens up on spat with Virat Kohli: आईपीएल 2023 के सबसे रोचक मुकाबलों में से था लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच। लेकिन उस मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच जो कहासुनी और झड़प मैदान पर देखने को मिली उससे क्रिकेट का सिर झुक गया। इस पूरे मामले में मुख्य किरदार रहे नवीन उल हक ने अब विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी पर खुलकर बात रखी है।

Naveen ul Haq opens up on IPL 2023 fight with Virat Kohli

नवीन और विराट की कहासुनी (screenshot)

आईपीएल 2023 के दौरान कई चीजें चर्चा में रहीं लेकिन कुछ ऐसी भी मैच रहे जो गलत कारणों से भी सुर्खियों में रहे। ऐसा ही एक मैच था लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच। इस मैच के समाप्त होने के बाद मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक गलत वजह से चर्चा में रहे। मैच के बाद उनकी विराट कोहली से कहासुनी हुई और टीवी पर ऐसे नजारे दिखे जिसने क्रिकेट को शर्मसार किया। बाद में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बहस देखने को मिली थी। अब अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने उस मामले पर खुलकर बात की है।

उस मैच के तकरीबन एक महीने बाद अब जाकर अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज नवीन उल हक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सीधे तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को उस पूरे वाकये का जिम्मेदार बताया है। बीबीसी पश्तो से बात करते हुए नवीन ने कहा, "उसको (विराट) मैच के बीच में और मैच के बाद वो सभी बातें नहीं कहनी चाहिए थीं। मैंने झगड़ा शुरू नहीं किया था। मैच के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे, तब विराट ने लड़ाई शुरू की थी। जब आप देखेंगे कि किस पर जुर्माना लगा है तो समझ जाएंगे कि लड़ाई शुरू किसने की थी।"

नवीन ने आगे कहा, "मैं बस एक बात कहना चाहूंगा कि मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता हूं। और अगर करता भी हूं तो अपनी गेंदबाजी के समय बल्लेबाजों को, क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं। उस मैच में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा था। मैंने किसी को लेकर स्लेजिंग नहीं की थी। खिलाड़ी जो वहां थे, उनको पता है कि मैंने कैसे स्थिति को संभाला।"

गौरतलब है कि उस मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। जबकि नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited