IND vs AUS: सिडनी में टीम इंडिया ने कर दिया ब्लंडर, हिटमैन के सपोर्ट में उतरे सिद्धू (वीडियो)
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित को बाहर किए जाने के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेट नवजोत सिंह सिंद्धू ने सवाल उठाया है। उन्होंने इसे टीम इंडिया की भारी गलती करार दिया है और कहा है कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है।
रोहित शर्मा (साभार-ICC)
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर ही साफ हो गया था कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। शुक्रवार सुबह जब टॉस के वक्त जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे तो इस खबर पर भी मुहर लग गई कि सिडनी टेस्ट रोहित के बिना ही खेला जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि बल्ले से संघर्ष कर रहे हिटमैन ने खुद प्लेइंग इलेवन से हटने का फैसला किया। लेकिन हैरानी तब हुई जब टीम शीट के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में भी रोहित का नाम नहीं था।
भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे टीम इंडिया की भारी गलती करार दिया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर रोहित को न खिलाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा 'बड़ी अजीब बात है कि आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर बिठा दिया गया है। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई कप्तान प्लेइंग इलेवन से बाहर है। या तो कप्तान बनाईए मत और अगर बनाईए तो यह मत देखिए कि उसका फॉर्म कैसा है। कप्तान कोई विकल्प नहीं है और इस कदम से गलत संदेश जाएगा।
डूबते जहाज से भी कप्तान को नहीं हटाना चाहिए और वो भी ऐसे कप्तान को जिसने टीम बनाई हो और युवा खिलाड़ियों की मदद की हो। यह पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट का गलत निर्णय है।
फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित
इस दौरे की बात करें तो रोहित के लिए कुछ ठीक नहीं रहा है। एक तो पर्थ टेस्ट वह नहीं खेल पाए थे। उसके बाद जब उनकी वापसी हुई तो 2 मैच में वह नंबर 6 पर खेले, लेकिन मेलबर्न में ओपनिंग करने उतरे और वहां भी उनका बल्ला नहीं चला। 3 मैच की 5 पारी में उन्होंने केवल 31 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 10 रन रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited