न धोनी न सचिन, सिद्धू ने बताया इस भारतीय खिलाड़ी को देश का सबसे बड़ा रोल मॉडल

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने 11 साल के सूखे को खत्म करने वाली टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि मुश्किल परिस्थिति में यह खिलाड़ी उस वक्त खड़ा रहा जब टीम हार के कगार पर थी।

विराट कोहली और एमएस धोनी (साभार -ंx)

मुख्य बातें
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने की टीम इंडिया की तारीफ
  • विराट कोहली को किया स्पेशल मेंशन
  • विराट ने खेली थी फाइनल मुकाबले में शानदार पारी

भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस ऐतिहासिक जीत पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 11 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले लगभग हर खिलाड़ियों की तारीफ की है। खासतौर से उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन को सबसे ऊपर रखा है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली की सबसे ज़्यादा तारीफ़ की, जिन्होंने फाइनल के फौरन बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 35 वर्षीय कोहली के टी20 करियर का अंत एक परीकथा की तरह हुआ। पूरे टूर्नामेंट में रन के लिए तरस रहे कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों में 76 रन बनाकर न केवल टीम की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया बल्कि प्लेयर ऑफ़ द मैच (POTM) का ख़िताब भी जीता।

पहली बार उठाई टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

कोहली ने अपने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और बारबाडोस में ऐतिहासिक जीत के साथ वह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के दूसरे क्रिकेटर बन गए। कोहली 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत ने ये दोनों खिताब धोनी की कप्तानी में जीता था।

End Of Feed