IND vs PAK: नवजोत सिद्धू ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत पाकिस्तान महामुकाबले के विजेता को लेकर भविष्यवणी की है। सिद्धू ने बताया है कि किसके हाथ और क्यों जाएगी बाजी।
भारतीय क्रिकेट टीम
- नवजोत सिद्धू ने की भारत पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर भविष्वाणी
- पाकिस्तानी टीम को बताया एक पंख वाली चिड़िया
- सिद्धू ने बताया क्यों है टीम इंडिया का पलड़ा भारी
न्यूयॉर्क: टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार प्रशंसकों को बहुत दिनों से था। पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर क्रिकेट जगत की दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों का आमना सामना होने जा रहा है। ऐसे में अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की कोशिश में ये मुकाबला निश्चित तौर पर अहम साबित होगा। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है कि महामुकाबले में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है और इसकी क्या वजह है?
दोनों पर है अपेक्षाओं का दबाव, किसी को मंजूर नहीं है हार
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, यहां दबाव अपेक्षाओं का है। हार किसी को हजम नहीं होती है। दोनों देशों के बीच में रगड़ा है तगड़ा। दोनों के बीच जंग भी हो चुकी है। किसी भी व्यक्ति को ये मंजूर नहीं है कि आप पाकिस्तान से हार जाओ। अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ जीतते हो तो जीरो से हीरो बन जाते हो। भले ही आपने पिछले सात मैचों में कुछ भी ना किया हो। ये गंगा नहाने वाली बात है आपके सब पाप धुल जाते हैं और आप एक हीरो की तरह उभरते हैं।
विश्व कप जीत के बराबर है ये मुकाबला
सिद्धू ने आगे कहा, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले मैं शीशे के सामने खड़ा होकर कहता था कि बेटा शैरी यही मौका है हीरो बनने का। यहां कर दिया तो बाकी कुछ कोई मायने नहीं रखता। ये मुकाबले सभी मैचों का बाप है। सबसे बड़ी चीज है अपेक्षाओं को दबाव। जब भारतीय टीम मैदान पर उतरती है तो सारा हिंदुस्तान की एक ही अपेक्षा होती है कि पाकिस्तान को हरा दो। ये तो एक तरह का विश्व कप जीतने के बराबर है।
टीम इंडिया के पास है मनोवैज्ञानिक बढ़त
भारतीय टीम को रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बढ़त हासिल है क्योंकि पाकिस्तान का पिछले मैच में प्रदर्शन देखें तो बड़ी करारी शिकस्त हुई। इससे पहले वो इंग्लैंड से हारी। अमेरिका से एक टेस्ट प्लेइंग टीम का हार जाना एक तरह का मानसिक घाव है। तलवार के घाव भर जाते हैं लेकिन मानसिक घाव नासूर बन जाते हैं। वो लगातार हार रहे हैं लेकिन वो बहुत उतार-चढ़ाव वाली टीम है। पाकिस्तान की गेंदबाजी इतनी अच्छी है कि वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
फॉर्म में हैं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी
सिद्धू ने आगे कहा, दूसरी तरफ भारतीय टीम है जो ऊपर की ओर जा रही है। पहले मैच में 182 रन बनाकर जीत हासिल की दूसरे मैच में विरोधी टीम को 97 रन पर आउट करके मैच जीता। उसके बाद लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया। सब खिलाड़ी फॉर्म में हैं तो मुझे लगता है। भारतीय टीम के पास एडवांटेज है।
न्यूयॉर्क की परिस्थतियों से वाकिफ है टीम इंडिया
पाकिस्तान की टीम एक पंख की चिड़िया की तरह है क्योंकि उनकी बैटिंग नहीं चल रही है। वो हार कर आ रहे हैं और यहां(न्यूयॉर्क) की परिस्थितियों से वाकिफ नहीं हैं। इतनी जल्दी परिस्थितियों के अनुरूप खुद का ढाल लेना आसान नहीं होता। भारतीय टीम यहां की परिस्थितियों में ढली हुई है और यहां दो मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम के पास बढ़त है लेकिन पाकिस्तान टीम अपने दिन कुछ भी कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited