Navneet Dhaliwal Half Century: भारतीय मूल के खिलाड़ी ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक, गेंदबाजों को जमकर धोया
Navneet Dhaliwal hits first half century of T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ कनाडा की तरफ से ओपनिंग करने उतरे नवनीत धालीवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। नवनीत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। वे भारतीय मूल के निवासी हैं।
नवनीत धालीवाल (फोटो- AP)
Navneet Dhaliwal hits first half century of T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में यूएसए और कनाडा की टक्कर हो रही है। डलास के ग्रेंड पेयरी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे मैच में यूएसए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कनाडा की तरफ से ओपनिंग करने उतरे नवनीत धालीवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। नवनीत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला अर्धशतक जड़ दिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम के ओपनर जॉनसन ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। पॉवरप्ले के दौरान जब तक एरोन खेल रहे थे तो उनके साथी नवनीत केवल हाथ बंटा रहे थे और जल्दी-जल्दी स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। लेकिन जैसे ही एरोन आउट हुए नवनीत ने अपने हाथों में जिम्मेदारी ली और पारी को आगे बढ़ाया। नवनीत ने मात्र 44 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत कनाडा की टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंच पाई।
कनाडा ने खड़ा किया विशाल स्कोरयूएसए के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने एरोन जॉनसन की शानदार पारी की बदौलत पॉवरप्ले में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि टीम को छठे ओवर में जॉनसन के रुप में एक झटका भी लग गया। इसके बाद 8वें ओवर में परगत सिंह भी आउट हो गए। लेकिन ओपनर नवनीत धालीवाल ने हार नहीं मानी और निकोलस किरटां के साथ अर्धशतककीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे ले गए। मालीवाल के विकेट के बाद किरटां ने एक तऱफ से प्रहार जारी रखा और 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। अंत में श्रेयस मोव्वा ने विस्फोटक अंदाज दिखाया और 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर की समाप्ति पर 194 तक ले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited