NED vs IRE 6th T20i Dream 11 Prediction: नीदरलैंड बनाम आयरलैंड आज के टी20 मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

NED vs IRE Dream11 Prediction in Hindi, Netherlands vs Ireland T20I Playing XI: नीदरलैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेली जा रही टी20 टाई सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है और इसके आखिरी मैच में नीदरलैंड की टक्कर आयरलैंड से होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम कैसी हो सकती है।

NED vs IRE

नीदरलैंड बनाम आयरलैंड (फोटो- ICC/X)

NED vs IRE 6th T20i Dream11 Prediction Today Match in Hindi, Netherlands vs Ireland T20I Playing XI : जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेहतर तैयारी के लिए नीदरलैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। ये श्रृंखला अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है और इसके आखिरी मैच में नीदरलैंड की टक्कर आयरलैंड से होने वाली है। इस मैच का आयोजन 24 मई को दोपहर 2:30 बजे से वूरबर्ग क्रिकेट क्लब, द हेग में किया जाने वाला है।
नीदरलैंड्स ने अपने तीन मैचों में से एक जीता और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। दूसरी ओर, आयरलैंड अपने तीन में से दो मैच हार गया है और उसी ग्रुप में तालिका में पहले स्थान पर है। ऐसे में ये दोनों टीमें जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (NED vs IRE 6th T20 Squad)

नीदरलैंड: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, डैनियल डोरम, विवियन किंग्मा, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, टिम प्रिंगल, वेस्ले बर्रेसी।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, फिओन हैंड, रॉस अडायर।

NED vs IRE 6th T20i Dream 11 Prediction (नीदरलैंड बनाम आयरलैंड ड्रीम 11 टीम)

विकेटकीपर – लॉकरेन टकर, स्कॉट एडवर्ड्स
बल्लेबाज - हैरी ट्रेक्टर, मैक्स ओ'डॉड, माइकल लेविट, एंड्रयू बालबर्नी, विक्रमजीत सिंह
ऑलराउंडर - बास डी लीडे (उपकप्तान), लोगान वैन बीक, मार्क अडायर (कप्तान)
गेंदबाज - पॉल वैन मीकेरेन
कप्तान - मार्क अडायर
उप-कप्तान- लॉकरेन टकर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited