ओलंपिक खत्म होने के बाद भी स्वदेश नहीं लौटेंगे नीरज चोपड़ा, जानिए क्या है कारण

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारत लौटने में देरी हो सकती है। नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा (साभार-X)

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक खत्म हो चुका है। भारत के लगभग सभी एथलीट स्वदेश आ चुके हैं, लेकिन नीरज चोपड़ा को आने में देरी हो सकती है। दरअसल नीरज अपनी इंजरी को लेकर संभावित सर्जरी के बारे में चिकित्सा सलाह और आगामी डाइमंड लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बारे में निर्णय लेने के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक पारिवारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं और कम से कम एक महीने तक उनके भारत लौटने की संभावना नहीं है। पेरिस में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सूत्रों ने भी पुष्टि की कि नीरज जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं।

एक पारिवारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘चोपड़ा जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं और वह अगले डेढ़ महीने तक भारत नहीं लौटेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन निश्चित रूप से वह वहां (जर्मनी) एक डॉक्टर से परामर्श लेंगे।’’ जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में जीत के बाद नीरज ने कहा था कि वह अपनी चोट के संबंध में पेरिस ओलंपिक के बाद चिकित्सकों से परामर्श लेंगे।

उन्होंने ग्रोइन की चोट के साथ 2023 में विश्व चैंपियनशिप जीती थी। इस साल पेरिस ओलंपिक से पहले उन्होंने एडक्टर मांसपेशियों की समस्या के कारण एक महीने से अधिक का ब्रेक लिया था। छब्बीस वर्षीय नीरज ने अपनी चोट के लिए पहले भी जर्मनी में एक चिकित्सक से सलाह ली थी। ओलंपिक से पहले पिछले महीने उन्होंने जर्मनी के सारब्रुकेन में कुछ समय के लिए ट्रेनिंग भी की थी।

End Of Feed