Neil Wagner Retired: न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टेस्ट में स्टीव स्मिथ के भी उड़ा चुका होश

New Zealand fast bowler Wagner Retires: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज नील वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वैगनर ने 12 सालों तक देश के लिए क्रिकेट में भरपूर योगदान दिया। उन्होंने 250 से ज्यादा टेस्ट विकेट भी झटके।

नील वैगनर संन्यास (फोटो- ICC Twitter)

New Zealand fast bowler Wagner Retired: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैगनर का इसी के साथ 12 सालों का टेस्ट करियर समाप्त हो गया है। इस दौरान उन्होंने 64 टेस्ट मैच खेले और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी जीती।

37 वर्षीय वैगनर गुरुवार (29 फरवरी) को वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में एकादश का हिस्सा नहीं होंगे और क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास ले लेंगे। 260 टेस्ट विकेट के साथ नील वेगनर न्यूजीलैंड के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं।

ये आगे बढ़ने का समय है- गेंदबाज नील वैगनर

End Of Feed