'वैगनर को संन्यास लेने पर किया गया मजबूर' पूर्व क्रिकेटर ने बोर्ड पर लगाया बड़ा आरोप

Neil Wagner Retirement controversy: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने तेज गेंदबाज नील वैगनर के रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक वैगनर को संन्यास लेने के लिए जबरन मजबूर किया गया है।

नील वैगनर रिटायरमेंट (फोटो- ICC Twitter)

Neil Wagner Retirement controversy: न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज नील वैगनर के रिटायरमेंट को लेकर शुरू हुआ चर्चाओं का बाजार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसने हर तरफ खलबली मचा दी है। न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज रोस टेलर ने कीवी खेमे में परेशानी का संकेत देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज नील वेगनेर को संन्यास लेने को मजबूर किया गया।

वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया था । उन्हें बता दिया गया था कि उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना जायेगा। 37 वर्ष के वेगनेर हालांकि पहले टेस्ट में सब्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरे और ड्रिंक्स भी लेकर आए। वैगनर को फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिला।

रॉस टेलर ने किया बड़ा खुलासा

टेलर ने ईएसपीएन के ‘अराउंड द विकेट’ पॉडकास्ट में कहा 'अब समझ में आ रहा है । उसे संन्यास लेने पर मजबूर किया गया । वेगनेर की प्रेस कांफ्रेंस सुने तो पता चलता है । वह संन्यास लेने वाला था लेकिन आखिरी टेस्ट के बाद । वह इस श्रृंखला के लिये उपलब्ध था ।उन्होंने कहा - 'उसके बाद उसे चुना नहीं गया । भविष्य के लिये सोचना सही है लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हर हालत में जीत के लिये मैं नील वेगनेर पर भरोसा करता । आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चैन की सांस ले रहे होंगे कि वह टीम में नहीं है।'

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed