T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर कर सकती है ये दो टीमें, गिलक्रिस्ट ने दी चेतावनी

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से किया जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेने वाली है। इसमें कई टीमें तो पहली बार ही खेल रही है और बड़ी टीमों को हराकर अपनी छाप छोड़ सकती है। ऐसे में गिलक्रिस्ट ने 2 टीमों को लेकर सभी को चेताया है।

adamgilchrist

एडम गिलक्रिस्ट (फोटो - X)

तस्वीर साभार : भाषा

T20 World Cup 2024 :ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि नेपाल और नीदरलैंड टी20 विश्व कप में बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ चौंकाने वाले परिणाम दे सकते हैं।नेपाल और नीदरलैंड को बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के कारण नेपाल की टीम काफी मजबूत हो गई है।

गिलक्रिस्ट ने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा -'मेरा मानना है कि नेपाल एक ऐसी टीम है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से लगातार बड़ी लीग में खेल रहे हैं।'नेपाल को हालांकि विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके लेग स्पिनर संदीप लामिछाने अमेरिका का वीजा नहीं मिलने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

नीदरलैंड को हराना आसान नहीं होगा- गिलक्रिस्ट

नीदरलैंड की टीम ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया था और गिलक्रिस्ट का मानना है कि इस टीम को हराना आसान नहीं होगा।उन्होंने कहा - 'नीदरलैंड की टीम हमेशा चुनौती पेश करती है तथा वह फिर से उसी ग्रुप में है जिसमें दक्षिण अफ्रीका है। पिछले विश्व कप में एडिलेड में खेले गए मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और इस बार भी वह उलटफेर कर सकती है।'

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल का स्क्वाड: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार शाह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह, ललित राजबंशी, करन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढाकल, कमल सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड का स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डॉड, विक्रम सिंह, माइकल लेविट, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, डैनियल डोरम, फ्रेडरिक क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंग्मा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited