T20 World Cup: 9 साल बाद नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

Nepal cricket team, T20 World Cup 2024: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्लालीफायर फाइनल मुकाबले के सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम ने यूएई को 8 विकेट से हराया और इसी जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। नेपाल टीम टी20 वर्ल्ड कप में 9 साल बाद फिर उतरेगी।

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Cricket Nepal Twitter)

Nepal cricket team, T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर क्वालीफाई कर लिया है। टीम 9 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले नेपाल क्रिकेट टीम ने 2014 में क्वालीफाई किया था। हालांकि, इस दौरान टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। नेपाल की टीम ग्रुप राउंड से बाहर हो गई थी। वहीं, इस बार टीम पूरे दमखम के साथ उतरेगी।

वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इसमें कुल 20 टीमें उतरेंगी। इसके लिए नेपाल क्रिकेट टीम ने भी क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्लालीफायर फाइनल मुकाबले के सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम ने यूएई को 8 विकेट से हराया और इसी जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नेपाल की टीम ने 17 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आसिफ ने खेली अर्धशतकीय पारी

यूएई के खिलाफ आसिफ शेख ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 125.49 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। उनका यह टी20 करियर का चौथा अर्धशतक है।

End Of Feed