T20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल के लिए बड़ी खुशखबरी, रेप केस में फंसे खिलाड़ी को हाईकोर्ट ने दी क्लीन चीट

Sandeep Lamichhane acquitted of rape charges: नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को पाटन हाई कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। लेग स्पिनर को काठमांडू जिला अदालत ने साल की शुरुआत में 8 साल की सजा सुनाई थी, जब एक कम उम्र की लड़की ने दावा किया था कि स्टार क्रिकेटर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था।

संदीप लामिछाने (फोटो- X)

Sandeep Lamichhane acquitted of rape charges: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी नेपाल क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को पाटन हाई कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। लेग स्पिनर को काठमांडू जिला अदालत ने साल की शुरुआत में 8 साल की सजा सुनाई थी, जब एक कम उम्र की लड़की ने दावा किया था कि स्टार क्रिकेटर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि अब उन्हें सारे आरोपों से बरी कर दिया गया है। संदीप लामिछाने फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित नेपाल की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वे अब भी टूर्नामेंट में एंट्री ले सकते हैं।

पिछले साल सितंबर के महीने में काठमांडू पुलिस ने संदीप के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था, जिससे उनके क्रिकेटिंग करियर को चोट पहुंचना शुरू हुई थी। वॉरेंट जारी होने के बाद संदीप को नेपाल क्रिकेट ने कप्तानी से निलंबित कर दिया था। उस वक़्त संदीप कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तलावाह के लिए खेल रहे थे हालांकि संदीप को वहां पर भी टीम से हटा दिया गया था। इसके बाद भी उनकी परेशानियां कम नहीं हुई। नेपाल के पूर्व कप्तान को उनके क्रिकेट बोर्ड ने ही निलंबित कर दिया था।

क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल पाएंगे संदीप?संदीप लामिछाने को हाईकोर्ट ने राहत दे दी है इसके बाद से उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई है। दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम ने भले ही अपने स्क्वॉड में संदीप को शामिल नहीं किया है लेकिन उनके पास 25 मई 2024 तक अपनी टीम में बदलाव करने का मौका है। संदीप का जैसा रिकॉर्ड है वे टी20 टीम का हिस्सा जरूर हो सकते हैं।

(खबर अपडेट की जा रही है)

End Of Feed