Nepal Qualification Scenario: श्रीलंका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद सुपर 8 में कैसे पहुंचेगी नेपाल? जानें समीकरण

Nepal Qualification Scenario: श्रीलंका-नेपाल के बीच फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है।मैच के रद्द होने से नेपाल क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है और उनके सुपर 8 में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो गई है।

Nepal cricket team

नेपाल क्रिकेट टीम (फोटो- X)

Nepal Qualification Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम को चियर करने पहुंचे नेपाल के हजारों फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल श्रीलंका-नेपाल के बीच फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से होनी थी हालांकि बारिश जारी रही और मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। मैच के रद्द होने से नेपाल क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है और उनके सुपर 8 में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो गई है।

टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी उम्मीदों के साथ उतरी नेपाल क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम केवल 106 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी और नीदरलैंड ने 6 विकेट से मैच जीत लिया था। वहीं दूसरा मैच उनका रद्द हो गया है जिसका मतलब है कि टीम के खाते में दो मैचों के बाद केवल 1 अंक है।

नेपाल कैसे कर सकती है क्वालिफाई? (Nepal Qualification Scenario)

नेपाल क्रिकेट टीम को अगर सुपर 8 में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। नेपाल के आखिरी दो मैच द.अफ्रीका और बांग्लादेश से होने है। बांग्लादेश के सामने नेपाल शायद उलटफेर कर दे लेकिन द.अफ्रीका को हराना उसके लिए काफी मु्श्किल होने वाला है। अगर वे दोनों मैच जीत जाते हैं तो 5 अंको के साथ सीधे क्वालिफाई कर जाएंगे। अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसे अपनी किस्मत पर निर्भर रहना होगा। नेपाल को उम्मीद करनी होगी की बांग्लादेश-नीदरलैंड मैच रद्द हो जाए। वहीं नीदरलैंड अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ हार जाए और नेपाल खुद बांग्लादेश को हरा दे। ऐसे में श्रीलंका-नीदरलैंड नेपाल और बांग्लादेश चारों के 3-3 अंक हो जाएंगे। फिर अगर नेपाल की नेट रनरेट अच्छी रही तो वह क्वालिफाई कर जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited