नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने काठमांडू हवाईअड्डे पर गिरफ्तार, बलात्कार का है आरोप

बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को पुलिस ने सीपीएल में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटते ही एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी काठमांडू की स्थानीय अदालत ने 8 सितंबर को लामिछाने के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

Sandeep-Lamichane

Sandeep-Lamichane

काठमांडू: बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को गुरुवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। पिछले महीने कैरेबियन प्रीमियर लीग में शिरकत करने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होने के बाद उनके खिलाफ राजधानी में मामला दर्ज किया गया था। ऐसे में तकरीबन एक महीने बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई है।

लामिछाने ने कहा था जांच में करेंगे सहयोगइसके बाद स्थानीय अदालत ने आठ सितंबर को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अदालत द्वारा गिरफ्तारी का आदेश जारी किए जाने के बाद लामिछाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह ‘जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।'

अदालत के आदेश के बाद बोर्ड ने कर दिया था बर्खास्तअदालत द्वारा गिरफ्तारी का आदेश जारी किए जाने के बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने लामिछाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में दिक्कत नहीं आये। निलंबन के वक्त वो राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी थे।

इंटरपोल से भी मांगी थी नेपाल पुलिस ने मददविदेश में लामीछाने के होने की वजह से नेपाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल से भी मदद मांगी थी। लेकिन सीपीएल की समाप्ति के बाद लामिछाने ने स्वदेश लौटने के अपने वादे को पूरा किया है। ऐसे में अब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और मामले की जांच करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited