World Cup Qualifier: विक्रमजीत के धमाल से जीता नीदरलैंड, क्वालीफिकेशन की उम्मीदें अब भी बरकरार
नीदरलैंड ने विक्रमजीत सिंह के शानदार शतकीय पारी के दम पर ओमान को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड की वर्ल्ड कप 2023 में क्लालीफाई करने की उम्मीद अब भी जिंदा है। नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद पर 110 रन की पारी खेली।
विक्रमजीत सिंह (साभार-ICC Word Cup)
- नीदरलैंड ने ओमान को हराया
- वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरारॉ
- विक्रमजीत सिंह ने खेली शतकीय पारी
नीदरलैंड ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को डकवर्थ लुईस नियम से 74 रन से शिकस्त देकर भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सात विकेट पर 362 रन बनाये। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय ओमान ने 44 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाये थे। विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके ओमान की टीम इस समय डकवर्थ पद्धति से लक्ष्य से 75 रन पीछे थी।
नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत का शतक
सलामी बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 110 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने मैक्स ओ’डौड (35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 और दूसरे विकेट के लिए वेसले बरेसी के साथ 80 रन की साझेदारी की। बरेसी ने 65 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 97 रन बनाये। बैड डे लीडे (19 गेंद में 39 रन) और साकिब जुल्फिकार (17 गेंद में 33 रन) ने भी आक्रामक पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया। ओमान के लिए बिलाल खान ने तीन और मोहम्मद नदीम ने दो विकेट लिये।
ओमान की ओर से चमके अयान खान
लक्ष्य का पीछा करते हुए अयान खान ने 92 गेंद में नाबाद 105 रन बनाये पर उन्हें ओमान के दूसरे बल्लेबाजों का अच्छा साथ नहीं मिला। दायें हाथ के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज रेयान क्लेन ने दो सफलता हासिल की। खराब रौशनी के कारण जब खेल रोका गया, तब टीम डकवर्थ लुईस नियम से 74 रन पीछे चल रही थी। नतीजा नीदरलैंड को जीत मिल गई और वह अब भी वर्ल्ड कप की क्वालीफिकेश की रेस में बना हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited