World Cup Qualifier: विक्रमजीत के धमाल से जीता नीदरलैंड, क्वालीफिकेशन की उम्मीदें अब भी बरकरार

नीदरलैंड ने विक्रमजीत सिंह के शानदार शतकीय पारी के दम पर ओमान को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड की वर्ल्ड कप 2023 में क्लालीफाई करने की उम्मीद अब भी जिंदा है। नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद पर 110 रन की पारी खेली।

विक्रमजीत सिंह (साभार-ICC Word Cup)

मुख्य बातें
  • नीदरलैंड ने ओमान को हराया
  • वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरारॉ
  • विक्रमजीत सिंह ने खेली शतकीय पारी

नीदरलैंड ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को डकवर्थ लुईस नियम से 74 रन से शिकस्त देकर भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सात विकेट पर 362 रन बनाये। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय ओमान ने 44 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाये थे। विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके ओमान की टीम इस समय डकवर्थ पद्धति से लक्ष्य से 75 रन पीछे थी।

संबंधित खबरें

नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत का शतक

संबंधित खबरें

सलामी बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 110 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने मैक्स ओ’डौड (35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 और दूसरे विकेट के लिए वेसले बरेसी के साथ 80 रन की साझेदारी की। बरेसी ने 65 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 97 रन बनाये। बैड डे लीडे (19 गेंद में 39 रन) और साकिब जुल्फिकार (17 गेंद में 33 रन) ने भी आक्रामक पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया। ओमान के लिए बिलाल खान ने तीन और मोहम्मद नदीम ने दो विकेट लिये।

संबंधित खबरें
End Of Feed