नीदरलैंड्स ने रोमांचक मैच में नामीबिया को धोया, सुपर-12 में जगह पक्‍की करने के करीब पहुंची

Netherlands beat Namibia: नीदरलैंड्स ने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड के मुकाबले में नामीबिया को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वो सुपर-12 में अपनी जगह पक्‍की करने के करीब पहुंच चुकी है। नीदरलैंड्स की जीत के हीरो बास डी लीड रहे, जिन्‍होंने 30 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए और दो विकेट लिए।

नीदरलैंड्स ने नामीबिया को हराया

मुख्य बातें
  • नीदरलैंड्स ने नामीबिया को लो स्‍कोरिंग मैच में हराया
  • नीदरलैंड्स ने नामीबिया को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हराया
  • नीदरलैंड्स सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्‍की करने के करीब पहुंची

गीलांग: बास डी लीड (30* और दो विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड्स ने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड के पांचवें मैच में नामीबिया को 3 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ नीदरलैंड्स की टीम सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्‍की करने के करीब पहुंच गई है। गीलांग में खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। बास डी लीड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नीदरलैंड्स की टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने यूएई को 3 विकेट से मात दी थी।

संबंधित खबरें

लीड बने जीत के नायक122 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स को ओपनर्स मैक्‍स ओ डाउड (35) और विक्रमजित सिंह (39) ने 59 रन की साझेदारी करके दमदार शुरूआत दिलाई। स्‍कोल्‍ट्ज ने सिंह को लोफ्टी ईटन के हाथों कैच आउट कराकर नामीबिया को पहली सफलता दिलाई। यहां से डाउड और बास डी लीड (30*) ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। डाउड दुर्भाग्‍यशाली रहे और रन आउट होकर डगआउट लौट गए।

संबंधित खबरें

यहां से नामीबिया ने जोरदार वापसी की और नीदरलैंड्स के मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया। जेजे स्मिट ने टॉम कूपर (6) और कॉलिन एकरमैन (0) को अपना शिकार बनाया। वहीं फ्रायलिंक ने नीदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स (1) को ईटन के हाथों कैच आउट करा दिया। डी लीड ने एक छोर संभाले रखा। उन्‍होंने टिम प्रिंगल (8*) के साथ छठें विकेट के लिए 20 रन की अहम साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed