नीदरलैंड्स ने रोमांचक मैच में नामीबिया को धोया, सुपर-12 में जगह पक्की करने के करीब पहुंची
Netherlands beat Namibia: नीदरलैंड्स ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मुकाबले में नामीबिया को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वो सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच चुकी है। नीदरलैंड्स की जीत के हीरो बास डी लीड रहे, जिन्होंने 30 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए और दो विकेट लिए।
नीदरलैंड्स ने नामीबिया को हराया
- नीदरलैंड्स ने नामीबिया को लो स्कोरिंग मैच में हराया
- नीदरलैंड्स ने नामीबिया को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हराया
- नीदरलैंड्स सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंची
गीलांग: बास डी लीड (30* और दो विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड्स ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के पांचवें मैच में नामीबिया को 3 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ नीदरलैंड्स की टीम सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है। गीलांग में खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बास डी लीड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नीदरलैंड्स की टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने यूएई को 3 विकेट से मात दी थी।
लीड बने जीत के नायक122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स को ओपनर्स मैक्स ओ डाउड (35) और विक्रमजित सिंह (39) ने 59 रन की साझेदारी करके दमदार शुरूआत दिलाई। स्कोल्ट्ज ने सिंह को लोफ्टी ईटन के हाथों कैच आउट कराकर नामीबिया को पहली सफलता दिलाई। यहां से डाउड और बास डी लीड (30*) ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। डाउड दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर डगआउट लौट गए।
यहां से नामीबिया ने जोरदार वापसी की और नीदरलैंड्स के मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया। जेजे स्मिट ने टॉम कूपर (6) और कॉलिन एकरमैन (0) को अपना शिकार बनाया। वहीं फ्रायलिंक ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (1) को ईटन के हाथों कैच आउट करा दिया। डी लीड ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने टिम प्रिंगल (8*) के साथ छठें विकेट के लिए 20 रन की अहम साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।
नीदरलैंड्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की दरकार थी। तब लीड ने एक चौका जमाया और फिर दो रन लेकर नीदरलैंड्स की जीत पक्की की। नामीबिया की तरफ से जेजे स्मिट ने दो विकेट लिए। जान फ्रायलिंक और बर्नाड स्कोल्ट्ज को एक-एक सफलता मिली।
नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का दबदबाइससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरूआत खराब रही। डीवान ला कॉक को प्रिंगल ने खाता भी नहीं खोलने दिया और डी लीड के हाथों कैच आउट कराया। माइकल वान लिनजेन (20) और स्टीफन बार्ड (19) ने दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े, लेकिन एकरमैन ने लिनजेन को लीड के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। वान मीकीरेन ने जान निकोल लोफ्टी ईटन को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराकर नामीबिया को तीसरा झटका दिया।
वान डर मर्व ने बार्ड को क्लासेन के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर जान फ्रायलिंक (43) ने कप्तान गरहार्ड इरासमस (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। तब डी लीड ने फ्रायलिंक और इरासमस को एक रन के अंतराल में आउट करके नामीबिया को बैकफुट पर धकेल दिया। डेविड वीज (11*) और जेजे स्मिट (5*) नाबाद रहे। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। टिम प्रिंगल, कॉलिन एकरमैन, पॉल वान मीकीरेन और वान डर मर्व के खाते में एक-एक विकेट आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited