SL vs NED Highlights: नीदरलैंड ने वॉर्म-अप मैच में किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 20 रनों से दी मात
Sri Lanka vs Netherlands Highlights: नीदरलैंड ने मंगलवार, 28 मई को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर श्रीलंका को 20 रनों से हराकर टी20 विश्व कप 2024 के अपने अभ्यास मैच की शानदार शुरुआत की। ये श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट से पहले बड़ी हार है।
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (फोटो- Cricket Netherlands x)
Sri Lanka vs Netherlands Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले ही नीदरलैंड की टीम ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। टीम ने अपने पहले वॉर्म-अप मैच में श्रीलंका की मजबूत टीम को मात दे दी है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड के आगे चारों खाने चित्त हो गई और 20 रनों से हार गई। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 161 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 20 रनों से हार गई।
मैच में नीदरलैंड की टीम के जीत के हीरो आर्यन दत्त और माइकल लेविट रहे जिन्होंने अपनी पारी से मैच में पकड़ बनाए रखी। क्रिकेट नीदरलैंड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लेविट ने 28 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसके चलते नीदरलैंड ने 5 विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया। तेजा निदामुनुरु ने बीच के ओवरों में 27 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 12 गेंदों पर नाबाद 27 रनों की पारी ने भी बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी
181 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम रन चेज में लड़खड़ा गई और 18.5 ओवर में केवल 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। पावरप्ले में 4 विकेट पर 30 रन पर सिमटने के बाद टीम कभी भी खेल में वापस पैर नहीं जमा पाई। टीम की ओर से दासुन शनाका और धनंजय सिल्वा ने 35 और 41 रन बनाए लेकिन वे भी आउट हो गए। हसरंगा ने 15 गेंदों पर लगातार 5 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी श्रीलंका को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। दाएं हाथ के स्पिनर आर्यन दत्त ने 3 विकेट चटकाकर डच टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की। काइल क्लेन और लोगन वैन बीक को भी दो-दो विकेट मिले। नीदरलैंड अपना अगला वार्म अप मैच 30 मई को खेलने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited