ज्वॉइंट किलर नीदरलैंड के प्लेयर्स का कमालः धोनी-जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा विश्व कप में बनाया यह नया कीर्तिमान

Netherlands vs Sri Lanka: एंगलब्रेख्त ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली। ​​इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है।

टीम के लिए रन लेते हुए नीदरलैंड के प्लेयर।

Netherlands vs Sri Lanka: साइब्रैंड एंगलब्रेख्त और लोगन वान बीक के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां 49.4 ओवर में 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। एंगलब्रेख्त ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे।दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय एंगलब्रेख्त और वान बीक ने अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक जमाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed