IPL 2024: गुजरात टाइटन्स के नए कैप्टन शुभमन गिल ने बताया कप्तान में होने चाहिए कौन से गुण?
गुजरात टाइटन्स की कमान संभालने के बाद शुभमन गिल ने बताया है कि एक कप्तान में होने चाहिए कौन से गुण? कौन से अनुभव का मिलेगा उन्हें कप्तानी करते हुए फायदा।
शुभमन गिल( साभार Shubmangill Twitter)
अहमदाबाद: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्हें भारतीय टीम में दिग्गज कप्तानों की अगुवाई में खेलने के अनुभव से मदद मिलेगी। गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेला है तथा हाल में भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
हार्दिक की मुंबई वापसी के बाद शुभमन को मिली कमान
गिल को हाल में 2022 के आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया। पहले दो सत्र में कप्तान रहे हार्दिक पांड्या के फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद गिल को यह जिम्मेदारी सौंप गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 2018 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले गिल इस टूर्नामेंट में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। गिल ने गुजरात टाइटंस द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा, 'हम सभी जानते हैं कि कप्तानी से काफी चीज जुड़ी होती हैं। प्रतिबद्धता उनमें से एक है। अनुशासन उनमें से एक है। कड़ी मेहनत उनमें से एक है। वफादारी उनमें से एक है।'
धाकड़ कप्तानों में खेलने का मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं कई दिग्गज खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेला हूं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरा मानना है कि उन दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलने के अनुभव से जो मैंने सीखा है, वह इस आईपीएल में मेरी बहुत मदद करेगा।'
विलियमसन और राशिद से सीखने का मौका
गिल ने कहा कि गुजरात टाइटंस में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है और उन्हें न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और अफगानिस्तान के राशिद खान से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा,'हमारी टीम में कई अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं फिर चाहे वह केन विलियमसन हों या राशिद खान या फिर मोहम्मद शमी या डेविड मिलर, यहां तक की रिद्धिमान साहा भी। इसलिए मुझे लगता है कि सब अच्छा होने वाला है। निश्चित तौर पर इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कप्तान के रूप में मेरा अनुभव होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS: बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती... बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने कही यह बात
BCCI New Secretary: बीसीसीआई सचिव बनेंगे सैकिया, इन्होंने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने अपने ही गेंदबाज के प्रदर्शन पर कह दी बड़ी बात
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया... पंत की बल्लेबाजी पर क्रिकेट के भगवान ने दिया बड़ा बयान
Jasprit Bumrah Fitness Update: जानिए कैसा है जसप्रीत बुमराह की चोट का हाल, क्यों जाना पड़ा था स्कैन के लिए अस्पताल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited