IPL 2024: गुजरात टाइटन्स के नए कैप्टन शुभमन गिल ने बताया कप्तान में होने चाहिए कौन से गुण?

गुजरात टाइटन्स की कमान संभालने के बाद शुभमन गिल ने बताया है कि एक कप्तान में होने चाहिए कौन से गुण? कौन से अनुभव का मिलेगा उन्हें कप्तानी करते हुए फायदा।

शुभमन गिल( साभार Shubmangill Twitter)

अहमदाबाद: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्हें भारतीय टीम में दिग्गज कप्तानों की अगुवाई में खेलने के अनुभव से मदद मिलेगी। गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेला है तथा हाल में भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

हार्दिक की मुंबई वापसी के बाद शुभमन को मिली कमान

गिल को हाल में 2022 के आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया। पहले दो सत्र में कप्तान रहे हार्दिक पांड्या के फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद गिल को यह जिम्मेदारी सौंप गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 2018 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले गिल इस टूर्नामेंट में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। गिल ने गुजरात टाइटंस द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा, 'हम सभी जानते हैं कि कप्तानी से काफी चीज जुड़ी होती हैं। प्रतिबद्धता उनमें से एक है। अनुशासन उनमें से एक है। कड़ी मेहनत उनमें से एक है। वफादारी उनमें से एक है।'

End Of Feed