SA vs WI 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विंडीज को दी मात

ए़डेन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।

क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स(साभार ICC)

सेंचुरियन: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के मैदान पर T20I का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर यह बता दिया कि रन चेज पर उनका कोई जवाब नहीं है।

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स के आतिशी शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए मिले 259 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक की 44 गेंद में 100 और रीजा हेंड्रिक्स की 28 गेंद में 68 रन की आतिशी पारियों की बदौलत 7 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अंत में कप्तान एडेन मार्करम ने 21 गेंद में नाबाद 38 और हेनरिक क्लासेन ने 7 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

संबंधित खबरें

क्विंटन डीकॉक ने जड़ा पहला T20I शतक

संबंधित खबरें
End Of Feed