IND-W vs NZ-W: भारत के खिलाफ इस कीवी खिलाड़ी को न्यूजीलैंड टीम में मौका, जानिए कब से शुरू होगा मुकाबला
IND-W vs NZ-W: भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ। टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड महिला टीम की खिलाड़ी। (फोटो- WHITE FERNS Twitter)
IND-W vs NZ-W: विकेटकीपर बल्लेबाज पॉली इंगलिस को भारत के खिलाफ गुरुवार से अहमदाबाद में शुरू होने वाली तीन मैचों की महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए महिला टी20 विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 28 वर्षीय इंगलिस को महिलाओं के सुपर स्मैश में ओटागो स्पार्क्स और न्यूजीलैंड ए की तरफ से बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों भूमिकाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण टीम में लिया गया है। उन्हें इससे पहले जून मे पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था।
न्यूजीलैंड की महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने बयान में कहा, ‘‘हम पॉली के पहले दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था।’ मातृत्व अवकाश के बाद जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू करने के बाद लॉरेन डाउन की भी टीम में वापसी हुई है। इस साल के शुरू में पीठ दर्द से परेशान रही रोजमेरी मैयर को विश्राम दिया गया है।
मैयर और ऑफ स्पिनर लीग कास्पेरेक को छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम की सभी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। सॉयर ने कहा, ‘‘भारत का दौरा बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह बहुत खास जगह है और मैं जानता हूं कि हर कोई आने वाली चुनौती का इंतजार कर रहा है। यह दौरा अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।’
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड महिला वनडे टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पॉली इंगलिस (विकेटकीपर), फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर , हन्ना रोवे, ली ताहुहू।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited