भारत के खिलाफ टी20-वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, गुप्टिल और बोल्ट का कटा पत्ता
New Zealand Squad For India Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) ने मंगलवार को भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 नवंबर से तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहली टक्कर वेलिंगटन में होगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: अनुभवी मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम से बाहर कर दिया गया है। सलामी बल्लेबाज गुप्टिल को उदीयमान खिलाड़ी फिन एलेन को मौका देने के लिये बाहर किया गया है जबकि बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का फैसला करने वाले बोल्ट की जगह छह मैचों की श्रृंखला में किसी और को मौका दिया जायेगा।
एलेन को टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह दी गई है। वह अब तक 23 टी20 और आठ वनडे खेलकर पांच अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। बोल्ट की गैर मौजूदगी में तेज आक्रमण का जिम्मा टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन , ब्लेयर टिकनेर और एडम मिल्ने संभालेंगे। मिल्ने ने आखिरी वनडे 2017 में खेला था। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गुप्टिल को बाहर करना आसान नहीं था लेकिन टीम को आगे की ओर देखना है।
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेंट ने जब अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध छोड़ने का फैसला किया था तभी हमने संकेत दे दिये थे कि प्राथमिकता अनुबंधित खिलाड़ियों को दी जायेगी। हमें आगे की ओर देखना है और दूसरों को भी मौका दिया जाना जरूरी है।’’ न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमों के लिये यह श्रृंखला अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी का मौका है।
स्टीड ने कहा ,‘‘ विश्व कप में अब एक साल से भी कम समय बचा है लिहाजा फिन को अनुभव दिये जाने की जरूरत है, खासकर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ।’’ केन विलियमसन दोनों प्रारूपों में कप्तान होंगे। टॉम लाथम वनडे टीम में विकेटकीपर होंगे जबकि डेवोन कोंवे टी20 टीम में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।
जिम्मी नीशम अपने विवाह के कारण तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे जिनकी जगह हेनरी निशोल्स को उतारा जायेगा। स्टीड ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के यहां आने पर काफी उत्साह रहता है। अपने घरेलू दर्शकों के सामने भारत से खेलने को लेकर हमारी टीम उत्साहित है। हमें भारत को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’
न्यूजीलैंड-भारत सीरीज का कार्यक्रम
18 नवंबर : पहला टी20, वेलिंगटन
20 नवंबर : दूसरा टी20, तौरंगा
22 नवंबर : तीसरा टी20 , नेपियर
25 नवंबर : पहला वनडे, आकलैंड
27 नवंबर : दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर : तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनेर ।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, टॉम लाथम, मैट हेनरी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर, IND का Live Cricket Score 27-0
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited