IND vs NZ: भारत आते ही न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, टीम इंडिया के पूर्व कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी

AFG vs NZ: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जमकर तैयारी कर रही है। कीवियों ने हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौर को इस मैच के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

nz cricket team

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

AFG vs NZ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौर को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। राठौर ने भारत के लिए छह टेस्ट भी खेले हैं और हाल ही में, राहुल द्रविड़ के भारत के कोच के रूप में कार्यकाल के दौरान उनके प्रमुख सहायकों में से एक थे। उन्हें नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले कीवी खिलाड़ियों को कुछ अंदरूनी जानकारी प्रदान करने के लिए न्यूजीलैंड में शामिल किया गया है।
इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ सकलैन मुश्ताक की जगह गेंदबाजी कोच के रूप में कीवी टीम में शामिल हुए हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ी भूमिका संभाली है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में रंगना और राठौर दोनों को बहुत सम्मान दिया जाता है।

विक्रम राठौर और रंगना के आने से होगा ये फायदा

आईसीसी ने न्यूजीलैंड के मुख्य कोच स्टीड के हवाले से कहा कि "हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। दोनों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत सम्मान दिया जाता है, और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी उनसे सीखने के अवसर का वास्तव में इंतजार कर रहे हैं।हमारे तीन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनरों, खास तौर पर एजाज (पटेल), मिच (सेंटनर) और रचिन (रवींद्र) के लिए उपमहाद्वीप में तीन टेस्ट मैचों में रंगना के साथ काम करने का मौका मिलना बेहद फायदेमंद होगा।"

ग्रेटर नोएडा पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

इससे पहले गुरुवार को न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंची। यह मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। यह ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउथी, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, उप कप्तान टॉम लैथम और टीम के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार सुबह नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे ग्रेटर नोएडा पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited