IND vs NZ: भारत आते ही न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, टीम इंडिया के पूर्व कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी

AFG vs NZ: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जमकर तैयारी कर रही है। कीवियों ने हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौर को इस मैच के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

AFG vs NZ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौर को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। राठौर ने भारत के लिए छह टेस्ट भी खेले हैं और हाल ही में, राहुल द्रविड़ के भारत के कोच के रूप में कार्यकाल के दौरान उनके प्रमुख सहायकों में से एक थे। उन्हें नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले कीवी खिलाड़ियों को कुछ अंदरूनी जानकारी प्रदान करने के लिए न्यूजीलैंड में शामिल किया गया है।
इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ सकलैन मुश्ताक की जगह गेंदबाजी कोच के रूप में कीवी टीम में शामिल हुए हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ी भूमिका संभाली है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में रंगना और राठौर दोनों को बहुत सम्मान दिया जाता है।

विक्रम राठौर और रंगना के आने से होगा ये फायदा

आईसीसी ने न्यूजीलैंड के मुख्य कोच स्टीड के हवाले से कहा कि "हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। दोनों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत सम्मान दिया जाता है, और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी उनसे सीखने के अवसर का वास्तव में इंतजार कर रहे हैं।हमारे तीन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनरों, खास तौर पर एजाज (पटेल), मिच (सेंटनर) और रचिन (रवींद्र) के लिए उपमहाद्वीप में तीन टेस्ट मैचों में रंगना के साथ काम करने का मौका मिलना बेहद फायदेमंद होगा।"
End Of Feed