NZ vs BAN 3rd T20 Match: इन दो खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ दिलाई जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
New Zealand beat Bangladesh 3rd T20 Match: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन से हराया। टीम की यह तीन मैचों की सीरीज में पहली जीत थी। इसी जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर रहा।
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान। (फोटो- BLACKCAPS Twitter)
New Zealand beat Bangladesh 3rd T20 Match: मिचेल सेंटनर और जिम्मी नीशम के बीच 46 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 17 रन से हरा दिया। इससे बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीतने की उम्मीद टूट गई और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी थी। कप्तान नजमुल शांटो 17 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम फिर चरमरा गया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन था। पर नीशाम (नाबाद 28 रन) और सैंटनर (नाबाद 18 रन) ने मिलकर 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद बारिश आ गयी और मैच खत्म हो गया।
न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 14.4 ओवर में 79 रन चाहिए थे और टीम इस स्कोर से आगे थी। बांग्लादेश ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बांग्लादेश ने भले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी और टी20 सीरीज में बराबरी हासिल की, पर उसने न्यूजीलैंड में दोनों ही प्रारूपों में अपनी पहली जीत हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited