NZ vs BAN 3rd T20 Match: इन दो खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ दिलाई जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

New Zealand beat Bangladesh 3rd T20 Match: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन से हराया। टीम की यह तीन मैचों की सीरीज में पहली जीत थी। इसी जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर रहा।

ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान। (फोटो- BLACKCAPS Twitter)

New Zealand beat Bangladesh 3rd T20 Match: मिचेल सेंटनर और जिम्मी नीशम के बीच 46 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 17 रन से हरा दिया। इससे बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीतने की उम्मीद टूट गई और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।

बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी थी। कप्तान नजमुल शांटो 17 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम फिर चरमरा गया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन था। पर नीशाम (नाबाद 28 रन) और सैंटनर (नाबाद 18 रन) ने मिलकर 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद बारिश आ गयी और मैच खत्म हो गया।

न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 14.4 ओवर में 79 रन चाहिए थे और टीम इस स्कोर से आगे थी। बांग्लादेश ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बांग्लादेश ने भले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी और टी20 सीरीज में बराबरी हासिल की, पर उसने न्यूजीलैंड में दोनों ही प्रारूपों में अपनी पहली जीत हासिल की।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed