ईश सोढ़ी के धमाल से 15 साल बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को उसके घर पर दी मात
NZ vs BAN: ईश सोढ़ी की धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे मुकाबला 86 रन से जीत लिया। जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 255 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 168 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ईश सोढ़ी (साभार-Twitter)
मुख्य बातें
- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
- न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ली
- ईश सोढ़ी ने झटके 6 विकेट
न्यूजीलैंड ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की बांग्लादेश की धरती पर 15 साल बाद यह पहली जीत है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य था, लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 41.1 ओवर में 168 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से हीरे रहे ईश सोढ़ी जिन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए। सोढी़ के अलावा काइल जेमिसन ने 2 विकेट झटके।
बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 49 रन की पारी महमुद्ल्लाह ने खेली। महमुदल्लाह के अलावा तमीम इकबाल ने 44 जबकि नसुम अहमद ने 21 रन की छोटी से पारी खेली।
पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई न्यूजीलैंडटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भी पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 49.2 ओवर में 254 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 68 रन की पारी विकेटकीपर टॉम ब्लंडर ने खेली। उन्होंने चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (49) के साथ 95 रन की अहम साझेदारी की।
ब्लंडल के अलावा हेनरी निकोलस ने 49 और आखिरी में ईश सोढ़ी ने 35 रन की प्रभावी पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से डेब्यूटांट खालिद अहमद और मेहदी हसन ने 3-3 जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited