ईश सोढ़ी के धमाल से 15 साल बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को उसके घर पर दी मात

NZ vs BAN: ईश सोढ़ी की धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे मुकाबला 86 रन से जीत लिया। जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 255 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 168 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

ईश सोढ़ी (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  1. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
  2. न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ली
  3. ईश सोढ़ी ने झटके 6 विकेट

न्यूजीलैंड ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की बांग्लादेश की धरती पर 15 साल बाद यह पहली जीत है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य था, लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 41.1 ओवर में 168 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से हीरे रहे ईश सोढ़ी जिन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए। सोढी़ के अलावा काइल जेमिसन ने 2 विकेट झटके।

बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 49 रन की पारी महमुद्ल्लाह ने खेली। महमुदल्लाह के अलावा तमीम इकबाल ने 44 जबकि नसुम अहमद ने 21 रन की छोटी से पारी खेली।

End Of Feed