NZ vs BAN: लॉकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व में खत्म हुआ 15 साल का इंतजार, बांग्लादेश को दी घर पर पटखनी

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लागेश को 7 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज 2-0 से जीत ली। लॉकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को उनके घर पर 15 साल बाद हराया है। पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था।

NZ vs BAN

लॉकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व में खत्म हुआ इंतजार (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  1. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश वनडे सीरीज
  2. न्यूजीलैंड ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा
  3. 15 साल बाद बांग्लादेश को घर पर दी मात

न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीत ली है। मंगलवार को खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में उसने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।

बांग्लादेश की तरफ से कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शंतो ने सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने 34 रन देकर चार विकेट लिए।

7 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

172 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 34.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 80 गेंद पर 70 रन बनाए जबकि हेनरी निकोल्स ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।

सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने लॉकी फर्ग्यूसन की कप्तानी में 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे मैच में 86 रन से जीत दर्ज की थी। यह 2008 के बाद पहला अवसर है जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में उनके घर पर मात दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited